उप विकास आयुक्त ने युवाओं को नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया, ऑनलाइन शपथ के लिए मिल रहा डिजिटल प्रमाणपत्र
बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
सिवान | संवाददाता
जिले में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व उप विकास आयुक्त सिवान मुकेश कुमार ने किया। उन्होंने अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों और आम नागरिकों को नशीले पदार्थों से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प दिलाया।
“बदलाव की शुरुआत स्वयं से”—युवाओं को नशा छोड़ने की अपील
उप विकास आयुक्त ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की असली ताकत होते हैं और उनका योगदान देश के विकास में महत्वपूर्ण है। इसलिए युवाओं की अधिकतम भागीदारी नशा मुक्त अभियान की सफलता की कुंजी है। उन्होंने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे, और परिवार व समाज को भी नशा मुक्त बनाने के लिए प्रयास करेंगे।
ऑनलाइन शपथ पर मिलेगा सर्टिफिकेट, QR कोड से सीधे लिंक
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि आम नागरिक भी ऑनलाइन माध्यम से नशा मुक्ति की शपथ लेकर प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए QR कोड स्कैन कर सीधे ऑनलाइन पोर्टल पर शपथ ली जा सकती है।
जिला पदाधिकारी ने की व्यापक भागीदारी की अपील
जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने जिलेवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन/ऑफलाइन शपथ ग्रहण कर नशा मुक्त समाज निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम में अधिकारियों व छात्रों ने जताई प्रतिबद्धता
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार, समाज और देश की प्रगति में भी बाधा बनता है। इसलिए सभी से नशे से दूर रहने और दूसरों को जागरूक करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उपनिदेशक, जिला योजना पदाधिकारी, बाल संरक्षण योजना एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी, विद्यालयों के शिक्षक-छात्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।






