जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई जांच, बसों की व्यवस्था देखकर संतुष्ट दिखे मोटर वाहन निरीक्षक
डिजिटल डेस्क l केएमपी भारत न्यूज। पटना
सिवान। संवाददाता
स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को संघमित्रा पब्लिक स्कूल में विशेष फिटनेस जांच अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिवान के मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) रोशन राज अपनी टीम के साथ विद्यालय पहुंचे और वहां संचालित सभी स्कूली बसों की तकनीकी एवं सुरक्षा मानकों के आधार पर गहन जांच की।
इस दौरान निरीक्षण टीम ने बसों के ब्रेक, टायर, फर्स्ट-एड बॉक्स, अग्निशामक यंत्र, फिटनेस सर्टिफिकेट, सीटिंग क्षमता, आपातकालीन निकास व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुरक्षा मापदंडों की जांच की। टीम ने यह भी सुनिश्चित किया कि बसें निर्धारित समय पर फिटनेस नवीनीकरण करवाती हों और सभी दस्तावेज अद्यतन हों।
निरीक्षण के क्रम में MVI रोशन राज ने विद्यालय के चेयरमैन मनीष प्रसाद सिंह और प्राचार्य नवोनीता घोष से मुलाकात कर परिवहन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय की गाड़ियों की साफ-सफाई, सुरक्षा इंतजाम और दस्तावेजी प्रक्रिया को लेकर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि स्कूली परिवहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लेकिन संघमित्रा पब्लिक स्कूल की बसें निर्धारित मानकों पर खरी उतरती दिख रही हैं।
विद्यालय प्रशासन ने भी MVI टीम को सभी रिकॉर्ड उपलब्ध कराते हुए बताया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसी वजह से समय-समय पर आंतरिक जांच भी की जाती है। चेयरमैन मनीष प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के ऐसे प्रयास सराहनीय हैं, इससे अभिभावकों का भरोसा और मजबूत होता है।
जांच के बाद MVI टीम ने कुछ सुधारात्मक बिंदुओं पर सुझाव दिए और जल्द पालन सुनिश्चित करने की बात कही। कुल मिलाकर विद्यालय की बसों की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, और टीम ने स्कूल प्रशासन को बेहतर प्रबंधन के लिए बधाई भी दी।






