बरहपुर बाइपास पर ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा, 45 श्रद्धालु सवार थे; घायलों का इलाज मोकामा ट्रॉमा सेंटर में जारी
डिजिटल डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
मोकामा | विकाश कुमार
अयोध्या से लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस सोमवार देर रात बड़ा हादसा का शिकार हो गई। बस मोकामा फोरलेन स्थित बरहपुर बाइपास के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से तुरंत मोकामा ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना में घायल तीर्थयात्रियों ने बताया कि बस में कुल 45 लोग सवार थे, जो मधुबनी जिले से अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे। सोमवार को सभी श्रद्धालु अयोध्या से सिमरिया धाम के उद्देश्य से लौट रहे थे। इसी दौरान बरहपुर बाइपास पर चालक को अचानक झपकी आ गई, जिसके कारण बस नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे बने गहरे ढलान में जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दौड़कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर हादसे के तुरंत बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। बस के कई शीशे टूट गए और यात्रियों के सामान दूर-दूर तक बिखर गए। घायलों में कई महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की देखरेख कर रही है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
मोकामा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि तेज रफ्तार और झपकी हादसे की बड़ी वजह रही। स्थानीय प्रशासन ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।






