Saharsa: मनोहर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर उमड़ा विद्यार्थियों का सैलाब: 30 स्कूलों के करीब 3000 बच्चों ने तीन पालियों में दी परीक्षा

Share

कोशी रेंज चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा ‘प्रतिभा खोज प्रतियोगिता’ शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न

डिजिटल डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर

सहरसा, संवाददाता – विकास कुमार।
बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी, कोशी रेंज द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता-2025 रविवार को पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। सोसाइटी से जुड़े 35 विद्यालयों के लगभग 3500 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। परीक्षा के संचालन के लिए दो केंद्र बनाए गए थे, जिनमें सहरसा का मनोहर उच्च विद्यालय सबसे बड़ा केंद्र रहा।

मनोहर विद्यालय केंद्र पर 3000 बच्चे, तीन पालियों में हुई परीक्षा

सोसाइटी के सचिव अमित कुमार व अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा ने बताया कि मनोहर उच्च विद्यालय केंद्र पर 30 विद्यालयों के करीब 3000 विद्यार्थियों ने तीन पालियों में परीक्षा दी। वहीं बरसम के उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर 500 बच्चों ने एक पाली में परीक्षा दी। दोनों केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस बल तैनात थे।

कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चों ने दिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न

परीक्षा में कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों को 10 ग्रुपों में विभाजित किया गया था। बच्चों ने हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन, विज्ञान और सामान्य ज्ञान विषयों पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर दिया। अभिभावकों का सहयोग भी परीक्षा के सफल संचालन में महत्वपूर्ण रहा।

अधिकारी और सोसाइटी टीम रही सक्रिय

सहरसा केंद्र पर केंद्राधीक्षक रमन कुमार वर्मा, जबकि बरसम केंद्र पर बिट्टू कुमार ने केंद्राधीक्षक की जिम्मेदारी संभाली। परीक्षा संयोजक प्रवीण कुमार प्रिंस ने बच्चों की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा।
अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस परीक्षा के संचालन में मुख्य संरक्षक रमण कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष राजकिशोर वर्मा, सचिव अमित कुमार, उपसचिव प्रवीण कुमार प्रिंस, प्रवक्ता संजय कुमार, कोषाध्यक्ष प्रभात आनंद सहित बड़ी संख्या में सोसाइटी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।

प्रतिभावान बच्चों का होगा सम्मान

केंद्राधीक्षक रमन कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा में सफल बच्चों को जल्द ही एक भव्य समारोह के माध्यम से पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
सचिव अमित कुमार ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा से बच्चों के ज्ञान, समझ व क्षमता का मूल्यांकन होता है और प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान भी संभव होती है। सोसाइटी हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों के ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास को मजबूत करती है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031