इंडिया गॉट टैलेंट फेम जादूगर राहुल बर्नवाल करेंगे लाइव परफॉर्म, द गोल्डन पाम्स में 31 दिसंबर की रात होगी यादगार
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कृष्ण मुरारी पांडेय l सिवान ।
सिवान में नए साल 2026 के स्वागत को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में शहर के प्रतिष्ठित द गोल्डन पाम्स होटल एंड बैंक्वेट्स द्वारा ‘धमाल काउंटडाउन 2026’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह खास न्यू ईयर पार्टी बुधवार, 31 दिसंबर की रात 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें मनोरंजन, स्वाद और सुरक्षा—तीनों का विशेष ध्यान रखा गया है।

इंडिया गॉट टैलेंट फेम राहुल बर्नवाल का जादू
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे इंडिया गॉट टैलेंट से प्रसिद्ध जादूगर राहुल बर्नवाल, जो अपने हैरतअंगेज जादू से दर्शकों को रोमांचित करेंगे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी उम्र के लोगों के लिए जादू का यह शो खास होगा।
लाइव बैंड, डीजे और डांस का धमाल
पार्टी में बॉलीवुड गानों पर आधारित लाइव बैंड, डीजे पार्टी, डांस परफॉर्मेंस और गायन की शानदार प्रस्तुति होगी। जैसे-जैसे घड़ी 12 बजने के करीब पहुंचेगी, वैसे-वैसे मस्ती और जोश अपने चरम पर होगा। केक कटिंग और आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा।
खाने-पीने की भरपूर व्यवस्था
आयोजकों के अनुसार मेहमानों के लिए अनलिमिटेड स्टार्टर्स (शाकाहारी और मांसाहारी), हाई टी, चाय-कॉफी और मॉकटेल, साथ ही गाला डिनर की विशेष व्यवस्था की गई है। स्वाद और विविधता का पूरा ख्याल रखा गया है, ताकि हर मेहमान संतुष्ट रहे।
परिवारों और बच्चों के लिए खास इंतजाम
पार्टी को पूरी तरह फैमिली फ्रेंडली रखा गया है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त प्रवेश है, जबकि बच्चों का प्रवेश शुल्क ₹599 और वयस्कों का ₹1199 रखा गया है। इसके अलावा फ्री पार्किंग, बाउंसर और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

स्थान और संपर्क
कार्यक्रम का आयोजन द गोल्डन पाम्स होटल एंड बैंक्वेट्स, सुरापुर, सिसवन रोड, पेट्रोल पंप के पास, सिवान-841226 (बिहार) में होगा।
बुकिंग व जानकारी के लिए संपर्क करें: 9296288818, 9296288819, 9296288820।
द गोल्डन पाम्स होटल एंड बैंक्वेट्स के प्रबंधक शहर के जानेमाने चिकित्सक डॉ संदीप कुमार ने बताया कि, धमाल काउंटडाउन 2026 सिवानवासियों के लिए नए साल की रात को यादगार बनाने का एक शानदार मौका है, जहां मनोरंजन, स्वाद और सुरक्षा—सब कुछ एक ही छत के नीचे मिलेगा।






