Pandit Janardan Tiwari: आकोपुर में समारोह पूर्वक मनी पूर्व सांसद स्व. पंडित जनार्दन तिवारी की जयंती, स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय हुए शामिल

Share

कंबल वितरण, पौधरोपण और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, KMP भारत कैलेंडर 2026 की हुई भव्य लॉन्चिंग

सेंट्रल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सीवान।
भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी के दादा एवं सीवान के पूर्व सांसद स्वर्गीय पंडित जनार्दन तिवारी की जयंती गुरुवार को आकोपुर में समारोह पूर्वक मनाई गई। जयंती समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में सामाजिक सेवा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई आयोजन भी किए गए, जिससे यह समारोह जनकल्याण का संदेश देता नजर आया।

कार्यक्रम में बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री सह सदर सीवान के विधायक मंगल पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने स्व. पंडित जनार्दन तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन व योगदान पर प्रकाश डाला। मंत्री ने कहा कि स्व. पंडित जनार्दन तिवारी जनसेवा, राष्ट्रभक्ति और सिद्धांतों की राजनीति के प्रतीक थे। उनका जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

जयंती समारोह के अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह और दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने अपने हाथों से कंबल वितरित किए। इसके साथ ही पौधरोपण एवं पौधा वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

कार्यक्रम में सीवान के श्री साईं हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. रामेश्वर कुमार सिंह की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और चिकित्सकीय परामर्श लिया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए उपयोगी बताया।

इस मौके पर सांसद श्रीमती विजयलक्ष्मी कुशवाहा के प्रतिनिधि रमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ विकास सिंह, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती संगीता यादव, नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन अनुराधा गुप्ता, लीसा लाल, अनुरंजन मिश्र सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

इनसेट :
KMP भारत कैलेंडर 2026 का भव्य लॉन्च
इसी कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने KMP भारत कैलेंडर 2026 का भव्य और जबरदस्त लॉन्च किया। मंत्री ने कैलेंडर की सराहना करते हुए कहा कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का एक अच्छा माध्यम है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और लोगों ने भी कैलेंडर की जमकर प्रशंसा की।

कुल मिलाकर स्व. पंडित जनार्दन तिवारी की जयंती समारोह श्रद्धा, सेवा और सामाजिक सरोकारों का संगम बनकर सामने आया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता ने आयोजन को यादगार बना दिया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031