पूर्व उप प्रमुख ओम प्रकाश मिश्र ने प्रखंड प्रशासन से की अलाव की व्यवस्था शुरू कराने की मांग, कहा– लापरवाही से बढ़ रही परेशानी
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
पचरुखी (सीवान)।
ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन पचरुखी प्रखंड के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं होने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड में राहगीर, मजदूर, दुकानदार और बस-टेंपो का इंतजार करने वाले लोग ठिठुरने को मजबूर हैं।
पचरुखी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख ओम प्रकाश मिश्र ने इस गंभीर समस्या को लेकर प्रखंड प्रशासन से शीघ्र अलाव की व्यवस्था शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हर साल ठंड के मौसम में प्रमुख बाजारों और चौराहों पर अलाव जलाने की परंपरा रही है, लेकिन इस वर्ष अब तक कहीं भी अलाव नहीं जलाया गया है, जो प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि भवानी मोड़, तरवारा बाजार, बैसाखी मोड़, हाईवे चौराहा, मटुक छपरा, सहलौर मोड़, निजामपुर मोड़ और बड़कागांव मोड़ ऐसे स्थान हैं, जहां दिनभर लोगों की भारी भीड़ रहती है। इन इलाकों में सुबह से देर रात तक दुकानदार, ग्राहक और यात्री मौजूद रहते हैं। ठंड से बचाव के लिए अलाव न होने से खासकर बुजुर्गों, बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। कई लोग मजबूरी में कचरा और लकड़ी जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे दुर्घटना और प्रदूषण का खतरा बना रहता है।
पूर्व उप प्रमुख ओम प्रकाश मिश्र ने प्रशासन से अपील की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए तुरंत सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए, ताकि आम जनता को ठंड से राहत मिल सके। वहीं स्थानीय लोगों ने भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।






