Umang Festival: सिवान जिले के सिसवन राजकीय पॉलिटेक्निक में ‘उमंग’ का आगाज, खेल और प्रतिभा का पांच दिवसीय महोत्सव शुरू

Share

प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन, क्रिकेट से लेकर डिबेट तक होंगी कई प्रतियोगिताएं

डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना

संवाददाता। सिसवन (सीवान)।
प्रखंड के बावंडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में बुधवार को वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘उमंग’ का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे संस्थान के प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी ने अन्य शिक्षकों एवं स्टाफ के साथ संपन्न किया। इसके बाद प्राचार्य ने विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पचौरी ने बताया कि यह वार्षिक महोत्सव 7 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। पांच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा के साथ-साथ बौद्धिक और रचनात्मक क्षमताओं को निखारने के लिए विविध प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज प्रमुख रूप से शामिल हैं। वहीं एथलेटिक्स के अंतर्गत 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा।

खेलों के अलावा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए गायन, क्विज, ग्रुप डिस्कशन और डिबेट जैसी प्रतियोगिताएं भी रखी गई हैं। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. पचौरी ने कहा कि खेलकूद और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इससे उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है।

महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही संस्थान परिसर में खासा उत्साह और चहल-पहल देखने को मिली। छात्र-छात्राएं पूरे जोश और उमंग के साथ प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे नजर आए। आयोजकों के अनुसार, महोत्सव के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा, जिससे छात्रों का मनोबल और अधिक बढ़ेगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031