राज राजेश्वरी माँ बालिका मैया और राधे-कृष्ण के स्थापना दिवस पर सपरिवार आमंत्रण, मंदिर परिसर में शुरू हुई तैयारियां
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर राज राजेश्वरी माँ बालिका मैया एवं श्री राधे-कृष्ण जी के स्थापना दिवस को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर आगामी 23 जनवरी 2026 को 23वां विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। मंदिर समिति की ओर से सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को सपरिवार इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।
आयोजकों के अनुसार, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के दिन विशेष पूजन-अर्चना, हवन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी, जो देर रात तक माँ की इच्छा अनुसार चलेगा। इस दौरान श्रद्धालु माँ के दर्शन-पूजन के साथ विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे।
व्यवस्थापक राजेश कुमार विंजराजका उर्फ डब्बू जी मारवाड़ी ने बताया कि आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सजावट, पूजन सामग्री और भंडारे की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसमें बच्चा प्रसाद, विजय कुमार सोनी, संतोष कुमार सोनी, सुभाष चंद्र, राजेश कुमार उर्फ नन्ह्की, अनिल सोनी, सोनू अरोड़ा और मनोज खदड़िया का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय बताया गया है।
मंदिर समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माँ का आशीर्वाद लें और भंडारे में सहभागिता करें। आयोजन को लेकर पूरे इलाके में धार्मिक और उत्सवी माहौल बना हुआ है।







