डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता। नालंदा। बिहारशरीफ शहर में हुए चर्चित सब्जी व्यवसायी लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने इस मामले में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक नुरुल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 4 जनवरी 2026 की सुबह करीब 4 बजे लहेरी थाना क्षेत्र के एक सब्जी व्यवसायी अपने किराए के मकान से बाजार समिति जा रहे थे। इसी दौरान बड़ी पहाड़ी कोल्ड स्टोरेज के पास स्कॉर्पियो सवार 6 से 7 अपराधियों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया। अपराधियों ने व्यवसायी से करीब 2.20 लाख रुपए नकद, सोने की चेन, एंड्रॉयड मोबाइल फोन सहित अन्य सामान लूट लिया और दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा ओवरब्रिज के पास उन्हें उतारकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और गहन अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने अस्थावां थाना क्षेत्र के कटहरी गांव निवासी गौतम कुमार उर्फ विक्की पासवान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली है, जो गिरफ्तार आरोपी की ही बताई जा रही है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस लूटकांड में कुल आठ अपराधी शामिल थे। इनमें दीपनगर, नूरसराय, हरनौत, सिलाव और लहेरी थाना क्षेत्र के अपराधियों की भूमिका सामने आई है। पुलिस के अनुसार, दीपनगर थाना क्षेत्र का वाल्मीकि पासवान इस पूरे घटनाक्रम का मुख्य साजिशकर्ता था।
जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार गौतम पीड़ित व्यवसायी के घर के पास ही किराए के मकान में रहता था और उसे उनकी गतिविधियों की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने बताया कि गौतम का आपराधिक इतिहास भी रहा है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






