हेनरी बाजार में छापेमारी, लाखों रुपये की लॉटरी जब्त; नेटवर्क से जुड़े अन्य कारोबारियों की तलाश में पुलिस
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
ब्रजेश कुमार झा :
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। नगर थाना पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेनरी बाजार से सात लॉटरी ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने लाखों रुपये की अवैध लॉटरी सामग्री भी जब्त की है। इस कार्रवाई से शहर में लंबे समय से सक्रिय अवैध लॉटरी नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के हेनरी बाजार में खुलेआम अवैध लॉटरी की बिक्री और संचालन किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद नगर थाना पुलिस ने पहले संदिग्ध ठिकानों और कारोबारियों की पहचान की, फिर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान मौके से सात कारोबारियों को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से बड़ी मात्रा में लॉटरी टिकट और नकदी बरामद हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कारोबार लंबे समय से संचालित हो रहा था और इसके तार जिले के अन्य इलाकों से भी जुड़े हो सकते हैं। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।
सदर डीएसपी-1 दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कारोबारियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर अवैध लॉटरी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस की इस कार्रवाई को शहर में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है और ऐसे अवैध कारोबार पर सख्ती की मांग की है।






