अहले सुबह हादसे से फैली अफरातफरी
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड 11 में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कुमोद कुमार की स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर अफरातफरी मच गई
घर से निकलते समय डीजल पर फिसले, आग की चपेट में आए
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगने के बाद मकान के सामने अफरा-तफरी का माहौल था। गाड़ी के पास डीजल गिरा हुआ था। लोगों ने डॉ. कुमोद को आवाज देकर बाहर निकलने के लिए कहा। वे जैसे ही घर से बाहर आए, डीजल पर पैर फिसलने से गिर पड़े और आग की लपटों में घिर गए। चीख-पुकार मचने पर लोग दौड़े और किसी तरह उन्हें आग से बाहर निकाला।
गंभीर हालत में रेफर, कारण की जांच शुरू
गंभीर रूप से झुलसे डॉ. कुमोद को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वे छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और करीब एक साल से सहरसा में जिला पशुपालन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे।
दमकल ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्राथमिक आशंका के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या डीजल रिसाव से आग लगी होगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसियों में दहशत
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों का कहना है कि देर रात अचानक आग की लपटें उठीं तो सभी घरों से बाहर निकल आए। समय रहते दमकल कर्मियों ने आग बुझाकर आस-पास के मकानों को नुकसान से बचा लिया।