कस्टम हायरिंग सेंटर हेतु 117 आवेदनों में से 9 किसानों का चयन, ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया पूरी
डिजिटल डेस्क केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
संवाददाता, सिवान। कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन” योजना वर्ष 2025-26 के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए बुधवार को अम्बेडकर भवन, सिवान के संवाद कक्ष में ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। इस पूरी प्रक्रिया का संचालन उप विकास आयुक्त, सिवान के द्वारा किया गया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिले को कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापना के लिए कुल 9 लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें सामान्य वर्ग के 8 और अनुसूचित जाति वर्ग के 1 लाभुक का चयन किया जाना था। इसके लिए जिलेभर से 117 कृषकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। सभी आवेदनों की जांच के उपरांत कंप्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से चयन की प्रक्रिया पूरी की गई।
लॉटरी में चयनित किसानों की सूची जारी कर दी गई है। इनमें बसंतपुर से पंकज कुमार यादव, दरौली से अशोक कुमार चौधरी, दरौंदा से अखिलेश कुमार तिवारी, हुसैनगंज से राजेन्द्र राम, पचरुखी से संदीप कुमार सिंह, रघुनाथपुर से श्यामबहादुर प्रसाद, सिसवन से उपेन्द्र गिरी, जीरादेई से नरेश कुमार चौरसिया तथा अनुसूचित जाति वर्ग से दरौली प्रखण्ड के अरविंद कुमार राम शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित होने से छोटे एवं सीमांत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र सुलभ दरों पर उपलब्ध हो सकेंगे। इससे खेती की लागत में कमी आएगी और उत्पादन में वृद्धि होगी। योजना का उद्देश्य आधुनिक तकनीक को गांव-गांव तक पहुंचाना तथा किसानों को कृषि यंत्रीकरण के प्रति प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक (आत्मा) आलोक कुमार, सहायक निदेशक (शस्य) अनिमेष सिंह, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण आलोक कुमार सहित सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार एवं विभिन्न प्रखण्डों से आए बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
अधिकारियों ने चयनित लाभुकों को पारदर्शी प्रक्रिया के लिए बधाई देते हुए कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन से जिले में कृषि उत्पादन क्षमता और किसानों की आर्थिक स्थिति दोनों में सकारात्मक सुधार सुनिश्चित होगा।






