एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन ने मिलकर बढ़ाया विकास कार्यों का दायरा, जल्द दिखेगा परिणाम
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। उड़ान योजना के तहत सहरसा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में कवायद तेज हो गई है। एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी की संयुक्त टीम लगातार सर्वे कर रही है। डीएम दीपेश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तार के लिए 12 एकड़ अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
डीएम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लोगों को जल्द से जल्द हवाई सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
स्थानीय विधायक आलोक रंजन झा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने सहरसा को उड़ान योजना से जोड़ने का ऐलान किया है। एयरपोर्ट विकसित होने के बाद दिल्ली, पटना और अन्य बड़े शहरों तक पहुंचना आसान होगा। उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवाओं को भी इससे बड़ा लाभ मिलेगा।
अपार भू-अर्जन पदाधिकारी योगेश दास के अनुसार, जमीन अधिग्रहण में प्रभावित किसानों को समय पर मुआवजा देने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन का लक्ष्य है कि तय समय सीमा में अधिग्रहण पूरा कर निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सहरसा में एयरपोर्ट को विकसित कर उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही संबंधित विभागों ने काम में तेजी ला दी है। लोगों का मानना है कि हवाई सेवा शुरू होने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि जिले के आर्थिक विकास को भी नया आयाम मिलेगा।