बिहार शरीफ–बरबीघा–शेखपुरा रेल परियोजना का अहम पड़ाव पूरा, सीआरएस ने किया नई लाइन का निरीक्षण

Share

अस्थावां-बरबीघा-सरसा जमालपुर रेलखंड पर स्पीड ट्रायल सफल, जल्द शुरू होगा ट्रेन परिचालन

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

बिहारशरीफ।
दानापुर मंडल के बिहार शरीफ–बरबीघा–शेखपुरा नई रेल लाइन परियोजना के तहत तैयार अस्थावां-बरबीघा-सरसा जमालपुर रेलखंड पर रविवार को संरक्षा आयुक्त (रेलवे) पूर्वी सर्किल, कोलकाता सुमित सिंघल ने निरीक्षण किया। लगभग 18 किमी लंबे इस नवनिर्मित खंड पर उन्होंने मोटर ट्रॉली से लाइन, समपार फाटक, पुल-पुलिया, स्टेशन भवन, पैनल रूम, रिले रूम और आईपीएस रूम की स्थिति देखी। इसके बाद विशेष ट्रेन से अस्थावां से सरसा जमालपुर तक सफल स्पीड ट्रायल भी किया गया।

निरीक्षण में दानापुर मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण दक्षिण रामाश्रय पांडेय, आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीआरएस की अनुमति मिलते ही इस खंड पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी, जिससे नालंदा और शेखपुरा जिलों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।

करीब 43 किमी लंबे बिहार शरीफ-अस्थावां-शेखपुरा नई रेल मार्ग को तीन चरणों में विकसित किया गया है। जुलाई 2023 में 12.66 किमी लंबे बिहार शरीफ-अस्थावां खंड पर ट्रेनें शुरू हुईं, जबकि शेखपुरा-सरसा जमालपुर सेक्शन का काम दूसरे चरण में पूरा हुआ। तीसरे चरण में अस्थावां-बरबीघा-सरसा जमालपुर खंड तैयार कर निरीक्षण के लिए पेश किया गया। परियोजना के तहत अस्थावां, बरबीघा और सरसा जमालपुर नये स्टेशन बने हैं।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि नई लाइन से स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्रीय विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930