औरंगाबाद में पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह का तीखा हमला, राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
औरंगाबाद से गणेश प्रसाद की रिपोर्टें।
नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज होने के विरोध में हुए प्रदर्शन और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ लगे नारों को लेकर सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इन घटनाओं को राष्ट्रविरोधी गतिविधि करार देते हुए नारेबाजी करने वालों और उनका समर्थन करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है।
“मोदी-शाह विरोधी नारे राष्ट्रविरोधी”
बुधवार को औरंगाबाद में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व सांसद ने कहा कि जेएनयू में वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ की गई नारेबाजी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि वामपंथी संगठन लंबे समय से ऐसी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं और कांग्रेस पार्टी उनका समर्थन करती आई है। सुशील कुमार सिंह ने कहा कि विरोध का यह तरीका न केवल असंवैधानिक है, बल्कि राष्ट्रविरोधी भी है।
“अदालत के फैसलों को लेकर दोहरा रवैया”
पूर्व सांसद ने कांग्रेस और वामपंथी संगठनों पर न्यायपालिका को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब सर्वोच्च न्यायालय का फैसला इनके पक्ष में आता है, तब उसे सही ठहराया जाता है, लेकिन जब फैसला प्रतिकूल होता है, तो न्यायालय की आलोचना कर दबाव बनाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि जमानत कानून के आधार पर दी जाती है, न कि केवल जेल में बिताए गए समय के आधार पर।
“कांग्रेस का जनाधार लगातार सिमट रहा”
सुशील कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रविरोधी तत्वों का समर्थन करना कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है। इसी कारण कांग्रेस का जनाधार लगातार सिमटता जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 1952 के बाद सबसे कम सीटें मिलना इसी सोच का परिणाम है।
“पीएम के किडनैप वाला बयान मानसिक दिवालियापन”
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के उस बयान पर भी पूर्व सांसद ने कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने वेनेजुएला की तर्ज पर प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किडनैप कर ले जाने की बात कही थी। सुशील कुमार सिंह ने इसे कांग्रेस नेताओं के मानसिक दिवालियापन का परिचायक बताया और कहा कि यह बयान ओछी राजनीति और राष्ट्रविरोधी सोच को दर्शाता है। उन्होंने इस बयान के लिए भी राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की।






