महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में रेलवे स्टेशन से दबोचा आरोपी, जेल भेजा गया
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकाश कुमार
सहरसा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने एक कथित बाबा को दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान अरापट्टी, महिषी थाना निवासी गोविंद झा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, गोविंद झा पूजा-पाठ करने के बहाने एक महिला के घर आता-जाता था। इसी दौरान उसने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार पीड़िता का शोषण करता रहा।
लगातार ब्लैकमेल और मानसिक तनाव से परेशान होकर पीड़िता ने 20 सितंबर को आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन समय रहते परिजनों ने उसकी जान बचा ली। मामले की जानकारी मिलते ही महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर जांच शुरू की। मेडिकल जांच और काउंसलिंग के बाद 21 सितंबर को पुलिस ने आरोपी को सहरसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
साइबर डीएसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को सुरक्षा और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारियों ने महिलाओं से अपील की है कि किसी भी तरह के उत्पीड़न या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।