Bagaha (Muzaffarpur): तालिबानी फैसला: चोरी के आरोप में युवक को पीटा, चप्पल पर थूक चटवाया

Share

बगहा के रामनगर में भीड़ ने कानून को हाथ में लिया, वीडियो वायरल

बिहार डेस्क, केएमपी भारत, मुजफ्फरपुर


बगहा (रामनगर)।
बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में भीड़ ने एक युवक को साइकिल चोरी के आरोप में पकड़कर तालिबानी सजा दी। युवक की जमकर पिटाई की गई, फिर चप्पल पर थूककर उसे जबरन चटवाया गया। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासन और समाज दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

CCTV फुटेज के आधार पर पकड़ा, पर नहीं दी गई पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार, रामनगर के बेलागोला इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार साइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थीं। हाल ही में एक चोरी की वारदात CCTV में कैद हुई थी। इसी फुटेज के आधार पर रविवार को भीड़ ने एक युवक को पकड़ा और चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। युवक ने अपना नाम शंभू गिरी बताया और कहा कि वह मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के लाइन मुहल्ला का रहने वाला है। https://youtube.com/shorts/BARldFt474Y?si=CQCibBoEhkukcd9j

चप्पल पर थूककर चटवाया, फिर पीट-पीटकर भगाया
भीड़ ने युवक से जबरन चप्पल पर थूककर उसे चटवाया, फिर गालियां दीं और मारपीट की। यह सब कुछ कैमरे में कैद हो गया। सौभाग्यवश कुछ संवेदनशील लोगों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई और उसे वहां से भगाया। हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

अमानवीय सजा से कानून व्यवस्था पर सवाल
भीड़ का यह तालिबानी फैसला न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि मानवता को भी शर्मसार करने वाला है। समाज में इस तरह की भीड़ तंत्र की सोच पुलिस और न्याय व्यवस्था पर सीधा सवाल खड़ा करती है। अगर लोग खुद ही फैसला करने लगेंगे तो थाने और कोर्ट का क्या महत्व रह जाएगा?

प्रशासन मौन, वायरल वीडियो ने खोली व्यवस्था की पोल
अब तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। कानून की रक्षा करने वालों की चुप्पी इस पूरे सिस्टम की विफलता को दर्शा रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031