11 नवंबर को 100% मतदान का लक्ष्य, बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर दी जागरूकता की सीख
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l मुजफ्फरपुर
बेतिया से अजय शर्मा की रिपोर्ट। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर एक अनोखी पहल देखने को मिली। बेतिया के स्टेडियम मैदान में शुक्रवार को हजारों बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया। “वोट देना है, देश बनाना है” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।
इस कार्यक्रम में जिले के लगभग सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर “11 नवंबर को मतदान करें”, “मेरा वोट, मेरी आवाज़” और “लोकतंत्र को मजबूत बनाएं” जैसे संदेशों से लोगों को जागरूक किया।
नुक्कड़ नाटक से बताया मतदान का महत्व
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें मतदान न करने के नुकसान और हर वोट की कीमत को भावनात्मक अंदाज में दर्शाया गया। नाटक के अंत में कलाकारों ने एक स्वर में कहा— “मतदान हमारा अधिकार है, इसका प्रयोग ज़रूर करें।”
लोगों ने इस प्रस्तुति को खूब सराहा और तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
डीएम और चुनाव पर्यवेक्षक ने छोड़े बैलून, ली मतदान की शपथ
जिला पदाधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक सुमित कुमार की मौजूदगी में आसमान में सैकड़ों बैलून छोड़े गए। इन बैलूनों पर पश्चिम चंपारण जिले का नक्शा और “वोट फॉर बिहार” का संदेश अंकित था।
इस प्रतीकात्मक पहल के ज़रिए प्रशासन ने यह संदेश दिया कि हर वोट उतना ही महत्वपूर्ण है जितना लोकतंत्र की आत्मा।
कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी ने कहा—
“हर नागरिक को यह समझना होगा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर व्यक्ति मतदान करेगा। हमारा लक्ष्य है— इस बार 100% मतदान।”
इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में मतदान की शपथ ली—
“वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है।”
लोगों में दिखा उत्साह, अभियान की सराहना
इस पहल की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। अभिभावकों से लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों तक सभी ने जिला प्रशासन की इस कोशिश की सराहना की।
लोगों का कहना है कि बच्चों के जरिए दिया गया यह संदेश हर घर तक पहुंचेगा और मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।






