तेजस्वी की घोषणा महागठबंधन नहीं, निजी चुनावी बयान— भाजपा सांसद का तंज https://youtu.be/cpOJZ6oNFpg?si=gr7lB0bBaN7ozI9s
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l मुजफ्फरपुर
बेतिया | अजय शर्मा
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा “महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी” देने की घोषणा पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने इस घोषणा को “हवा-हवाई और अव्यावहारिक” बताया है। उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन या राजद की आधिकारिक घोषणा नहीं, बल्कि तेजस्वी यादव की व्यक्तिगत चुनावी घोषणा है, जिसका कोई आधार नहीं है।
जायसवाल ने व्यंग्य करते हुए कहा कि यदि 4 दिसंबर के बाद हर परिवार को सरकारी नौकरी मिलने वाली है, तो फिर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की कोई जरूरत ही नहीं रहेगी। उन्होंने कहा— “जब सबको सरकारी नौकरी मिल जाएगी तो जन वितरण प्रणाली, 5 किलो मुफ्त राशन, 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा योजना और स्वरोजगार योजनाएं सब बंद करनी पड़ेंगी।”
भाजपा सांसद ने सवाल उठाया कि क्या बिहार की वित्तीय स्थिति इतनी मजबूत है कि 2 करोड़ 70 लाख परिवारों को नौकरी दी जा सके? उन्होंने कहा कि ऐसे लोकलुभावन वादों से जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है, जबकि वास्तविकता में यह संभव नहीं है।
जायसवाल ने जनता से अपील की कि वे ऐसे झूठे वादों के भ्रमजाल में न फँसें और विकास तथा स्थिरता के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें।






