भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा – आरजेडी का मतलब ‘रिश्वत, जाति और दबाव’, पूरे परिवार पर बेल, बिहार को फिर अराजकता में नहीं जाने देंगे https://youtu.be/pDIuzPNuF-w?si=GpsN9st-D1xYRQ-_
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l मुजफ्फरपुर
बेतिया। संवाददाता – अजय शर्मा: – विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बिहार की सियासत एक बार फिर पुराने आरोपों और जवाबी हमलों से गरम हो गई है। बुधवार को बेतिया में आयोजित एक जनसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “लालू-राबड़ी का राज जंगलराज था, जिसमें अपहरण, फिरौती, हत्या और बलात्कार आम बात थी।”
जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि उस दौर में डॉक्टर, इंजीनियर और व्यापारी भयभीत होकर राज्य से पलायन कर गए थे। “आईएएस अफसरों की पत्नी और बेटियां भी सुरक्षित नहीं थीं। सीएम और मंत्रियों के आवास पर फिरौती की रकम वसूली जाती थी,” उन्होंने कहा।
उन्होंने शहाबुद्दीन प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा, “जिस शहाबुद्दीन ने चंदा बाबू के दो बेटों को तेजाब से नहलाया, उसे लालू ने सांसद बना दिया और अब उसके बेटे को टिकट देकर आरजेडी ने साबित कर दिया कि उसका डीएनए नहीं बदला है।”
जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि लालू यादव खुद चारा घोटाले में 38 साल की सजा के बाद बेल पर हैं, और अब नौकरी के बदले जमीन का नया घोटाला सामने आया है। “पूरा परिवार बेल पर है, ये बिहार को क्या रोजगार देंगे?” उन्होंने सवाल किया।
उन्होंने यादव समाज से अपील करते हुए कहा कि लालू परिवार केवल अपने हित की राजनीति करता है, न कि समाज की। “लालूजी को अपने बेटे-बेटियों की चिंता है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की चिंता है।”
सभा के अंत में उन्होंने कहा कि विपक्ष आज भी घुसपैठियों की मदद से सत्ता पाना चाहता है, लेकिन जनता अब बिहार को फिर से अराजकता में नहीं जाने देगी।






