समर्थन से संदेश सीट पर जदयू प्रत्याशी की स्थिति और मजबूत, विपक्ष में मंथन तेज
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
आरा (भोजपुर)। संवाददाता – ओम प्रकाश पांडेय:- भोजपुर की राजनीति में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला, जब संदेश विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राधाचरण साह (सेठ जी) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा के पूर्व सांसद राजकुमार सिंह (आर.के. सिंह) से भेंट की। यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई। माना जा रहा है कि आर.के. सिंह ने राधाचरण साह को समर्थन देने का भरोसा जताया है। राजनीतिक विश्लेषक इस कदम को भोजपुर के समीकरण बदलने वाला बताते हैं। इस समर्थन के बाद संदेश विधानसभा में जदयू प्रत्याशी की स्थिति और मजबूत मानी जा रही है।
राधाचरण साह के समर्थकों में इस मुलाकात के बाद खासा उत्साह देखा गया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर खुशी जताई। समर्थकों का कहना है कि आर.के. सिंह जैसे अनुभवी और लोकप्रिय नेता का साथ मिलना चुनावी माहौल को पूरी तरह प्रभावित करेगा।
राधाचरण साह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “आर.के. सिंह मेरे अभिभावक और प्रेरणास्रोत हैं। उनके मार्गदर्शन में क्षेत्र का विकास नई ऊंचाइयों को छुएगा। यह समर्थन केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि नैतिक और भावनात्मक भी है।”
वहीं, इस मुलाकात से विपक्षी खेमों में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आर.के. सिंह के समर्थन से एनडीए का संगठनात्मक ढांचा और मजबूत होगा, जबकि महागठबंधन प्रत्याशी को अब रणनीति पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। भोजपुर की सियासत में यह मुलाकात आने वाले दिनों में बड़ा मोड़ साबित हो सकती है।






