भगवान महावीर स्वामी के समक्ष गूंजा भक्तामर स्तोत्र, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया पुण्य लाभ
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
आरा | ओपी पांडेय l शिवगंज स्थित श्री दिगंबर जैन भगवान महावीर स्वामी जल मंदिर बुधवार को भक्ति और श्रद्धा के अद्भुत संगम का साक्षी बना। मंदिर प्रांगण में आयोजित भक्तामर स्तोत्र पाठ में शहर और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। मंत्रोच्चार, दीप, धूप और भजन की धुन से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। https://youtu.be/4jgf5CJL7QM?si=A3JV4Z0EwgcMTjxu
मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि भक्तामर स्तोत्र जैन आचार्य मानतुंग स्वामी द्वारा रचित है, जो भगवान आदिनाथ की महिमा का वर्णन करता है। श्रद्धा और आस्था के साथ इस स्तोत्र का पाठ करने से रोग, शोक, भय और संकट दूर होते हैं तथा जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका नेहा जैन और पूजा जैन रहीं। भक्तामर पाठ में डॉ. श्वेता जैन, रेखा जैन, विनीता जैन, साक्षी जैन, पूर्णिमा जैन, अंजू जैन, मीनू जैन, मनोज जैन, मिथलेश जैन, प्रतीक जैन, अनीश जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
समारोह के दौरान मंदिर परिसर में घंटियों की मधुर ध्वनि और मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अपनी मनोकामनाएं व्यक्त कीं। आयोजन में बच्चों और युवाओं की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण बन गया।
आयोजकों ने बताया कि समाज में आध्यात्मिक चेतना और नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के धार्मिक आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से होते रहेंगे। उनका मानना है कि ऐसे कार्यक्रम न केवल समाज को एकजुट करते हैं, बल्कि आस्था को भी मजबूत बनाते हैं।