हवाई फायरिंग करते पहुंचे छह अपराधी, लाखों की ज्वेलरी लूटी – SP मनोज कुमार तिवारी मौके पर https://youtu.be/_v5pxtbRkjE?si=MDh66XjcVLmjarQU
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान | सरफराज आलम
रघुनाथपुर में गुरुवार को अपराधियों ने बेखौफ होकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। थाना क्षेत्र के टारी बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर छह की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों रुपये की ज्वेलरी लूट ली। वारदात के दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे। दुकान के पास पहुंचते ही उन्होंने कई राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे आसपास खड़े लोग दहशत में आ गए। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दुकानों का शटर गिराकर छिप गए। इसी दौरान अपराधियों ने स्वर्ण दुकान में घुसकर कारोबारी से हाथ में रखे गहने और शोकेस में सजी ज्वेलरी लूट ली। बताया जा रहा है कि महज कुछ ही मिनटों में अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सीवान SP मनोज कुमार तिवारी भारी पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि लूट की वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन के उजाले में इस तरह की घटना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुटी है। SP ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।






