कलावती देवी के साथ दुष्कर्म-हत्या के आरोप में पकड़ा गया था धीरू, पुलिस-ग्रामीणों में तीखी झड़प https://youtu.be/LIiBReegvMY?si=XwIc-RMr1wFuJdTi
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकाश कुमार
बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में शनिवार को उस वक्त हालात बिगड़ गए, जब पुलिस हिरासत में ले जाए जा रहे दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने घेरकर जमकर पिटाई कर दी। मामला भटपुरा गांव की कलावती देवी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या से जुड़ा है।
एसडीओ आलोक रॉय और डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर की मौजूदगी में पुलिस आरोपी धीरेन्द्र शाह उर्फ धीरू को लेकर जा रही थी। तभी आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने उसे रोक लिया और बेकाबू होकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। भीड़ में शामिल कई लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की, जिससे अफरातफरी मच गई।
स्थिति बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों को आरोपी को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ठाकुर और उनकी टीम आरोपी को भीड़ के चंगुल से निकालने की कोशिश में जुटी रही। इस दौरान कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को सर्विस पिस्टल लहरानी पड़ी।
ग्रामीणों का आरोप है कि धीरू ने अपने साथियों के साथ कलावती देवी के साथ दरिंदगी कर उसकी हत्या कर दी थी। घटना से गुस्साए लोग आरोपी को सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। भारी हंगामे के बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित थाने पहुंचाया।
फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है। प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर हालात नियंत्रित करने की कोशिश शुरू कर दी है। https://youtu.be/z9fX-RSiXIw?si=B1F_hCwSQz-BaRsH