ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से की गई छापेमारी, शराब माफियाओं में हड़कंप
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बिहारशरीफ | अविनाश पांडेय
नालंदा जिले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध एक बार फिर प्रशासनिक डंडा चला है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर रविवार को करायपरशुराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कंधौली गांव के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में मद्यनिषेध विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर छापेमारी की।
कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने वाली आधा दर्जन से अधिक भट्टियाँ ध्वस्त कर दी गईं। साथ ही, दो दर्जन से अधिक प्लास्टिक ड्रमों में रखे गए किण्वित जावा-महुआ को भी मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, भारी मात्रा में तैयार चुलाई शराब को भी नष्ट किया गया।
ड्रोन और डॉग स्क्वायड से सटीक कार्रवाई
इस बार की कार्रवाई खास रही क्योंकि इसमें ड्रोन कैमरे और खोजी कुत्तों की मदद ली गई, जिससे शराब निर्माण के ठिकानों की पहचान कर तेजी से कार्रवाई संभव हो सकी। छापेमारी की योजना गुप्त रखी गई थी, जिससे अवैध धंधेबाजों को कोई भनक न लगे।
प्राथमिकी दर्ज, आगे भी होगी कार्रवाई
शराब निर्माण में संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच के दौरान जो भी अन्य व्यक्ति संलिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जनसहयोग से मिलेगी सफलता
मद्यनिषेध विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना स्थानीय थाना या मद्यनिषेध नियंत्रण कक्ष को तुरंत दें। विभाग ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में भी ऐसी सघन छापेमारी जारी रहेगी।