Cancer Care In Bihar:सिवान में बोले मंत्री मंगल पांडेय: बिहार ने अब कैंसर इलाज में बनाई नई पहचान, मुजफ्फरपुर में लिवर कैंसर की जटिल सर्जरी से रचा गया कीर्तिमान

Share

भाजपा कार्यकर्ता आभार एवं संवाद कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां, बोले– अब इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई नहीं जाना पड़ेगा

डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना

संवाददाता । सिवान:

सिवान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों भरतुई मठिया, बदली मोड़, पकड़ी मकरियार, मकरियार बाजार, मठिया मकरियार, निहाल टोला, वृंदावन मांझी टोला और रामपली में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता आभार एवं संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई और बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जो पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुजफ्फरपुर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (एचबीसीएचआरसी) में लिवर कैंसर की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक कर एक नया कृतिमान स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मेजर हेपेटेक्टॉमी सर्जरी अत्याधुनिक इंट्रा-ऑपरेटिव अल्ट्रासाउंड तकनीक की मदद से की गई, जिससे ट्यूमर को पूरी सटीकता के साथ हटाया गया और लीवर को सुरक्षित रखा गया। यह सर्जरी प्रशिक्षित और अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक की गई।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मिशन और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार का प्रत्यक्ष परिणाम है। पहले गंभीर कैंसर मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े महानगरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब बिहार में ही अत्याधुनिक इलाज संभव हो गया है। इससे न केवल मरीजों का समय और पैसा बचेगा, बल्कि उन्हें अपने घर के पास बेहतर इलाज भी मिलेगा।

मंगल पांडे ने कहा कि बिहार अब उन्नत गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। राज्य में लगातार बेहतर होती स्वास्थ्य सेवाओं के कारण बिहार स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब एनडीए सरकार की सेवा भावना, दूरदर्शी सोच और निरंतर प्रयासों का नतीजा है।

कार्यक्रम में सिवान भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी सहित मुकेश सिंह कुशवाहा, महादेव पासवान, रामाधार तिवारी, चंद्रकेतु सिंह पटेल, रितेश गुप्ता, शिवचंद सिंह, बसंत भगत, शिव माया भगत, राम इकबाल भगत, अवध किशोर भगत, रामदयालु सिंह, हरेंद्र शाह, रामविचार चौहान, रामप्रवेश चौहान, त्रिलोकी पांडे, राधा कृष्ण जी, व्यास बाबा, विजय पांडेय, टिंकू पाठक, प्रभुनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, मोनू सिंह, लव गुप्ता, रमेश शर्मा, मुन्ना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031