Digital Education: सिवान में स्कूलों को मिले टैब के लिए किया गया सिम कार्ड का वितरण, बीआरसी में हुआ था विशेष कैम्प का आयोजन

Share

कैम्प में अनुपस्थित रहने पर प्रधानाध्यापक व नामित शिक्षक पर होगी विभागीय कार्रवाई

सेंट्रल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना

कृष्ण मुरारी पांडेय। सिवान।
जिले के प्रखंडाधीन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल शुक्रवार को की गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान, सिवान के निर्देश पर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी), सिवान सदर में विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए टैब के लिए सिम कार्ड वितरण हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प 19 दिसंबर 2025 को डायट परिसर, मालवीय चौक स्थित बीआरसी सभागार में आयोजित हुआ।

कैम्प में प्रखंडाधीन लगभग सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं टैब के लिए नामित शिक्षक उपस्थित रहे। अधिकारियों के अनुसार उपस्थिति लगभग शत-प्रतिशत रही, जो शिक्षा विभाग के निर्देशों के प्रति विद्यालय स्तर की गंभीरता को दर्शाता है। कैम्प में सभी कंप्यूटर विज्ञान शिक्षक भी तकनीकी सहयोग के लिए समय पर मौजूद थे, जिससे सिम कार्ड वितरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सकी।

कैम्प का आयोजन दो चरणों में किया गया। पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक प्रखंडाधीन सभी प्राथमिक एवं नव प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और नामित शिक्षकों की बैठक हुई। वहीं अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक प्रखंडाधीन सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक कैम्प में शामिल हुए। इससे सभी विद्यालयों को सुविधा के अनुसार सिम कार्ड प्राप्त करने का अवसर मिला।

बीआरसी कार्यालय की ओर से पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी किया गया था कि सभी संबंधित शिक्षक अपने आधार कार्ड की स्वच्छ छायाप्रति के साथ कैम्प में उपस्थित होकर सिम कार्ड प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सिवान सदर संजय कुमार सिंह ने बताया कि कैम्प में अनुपस्थित रहने वाले प्रधानाध्यापक अथवा टैब हेतु नामित शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि टैब के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शैक्षणिक गतिविधियों की निगरानी तथा डिजिटल शिक्षा को मजबूती मिलेगी। इससे विद्यालयों की कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनेगी। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री सिंह ने इस पहल को शिक्षा व्यवस्था के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

कैम्प में बीआरसी के लेखपाल राहुल कुमार शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मर्दापुर हिंदी के शिक्षक शहाबुद्दीन अंसारी, बृजभूषण यादव, सुरेंद्र प्रसाद, सतीश कुमार, हरेराम एवं बृजानंद गिरि सहित अन्य शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031