Dowry Death: सहरसा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए फाँसी पर लटकाने का आरोप

Share

ससुराल पक्ष फरार, मायके वालों ने लगाई न्याय की गुहार — पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर

सहरसा। संवाददाता — विकास कुमार

सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपारा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब 18 वर्षीय नवविवाहिता रूपम कुमारी का शव घर के कमरे में फाँसी के फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया। मृतका रूपम की शादी कुछ ही महीने पहले भगवान गोस्वामी से हुई थी। परिजनों ने इस मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि दहेज के लिए की गई सुनियोजित हत्या बताया है।

मृतका के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष रूपम पर बाइक की मांग को लेकर लगातार दबाव बना रहा था। जब उनकी आर्थिक स्थिति के कारण यह मांग पूरी नहीं हो सकी, तो रूपम के साथ मारपीट और प्रताड़ना शुरू कर दी गई। परिजनों का कहना है कि घटना वाले दिन रूपम से फिर झगड़ा हुआ और उसके बाद उसे फाँसी के फंदे से लटका दिया गया।

सूचना मिलने पर बख्तियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घर के आसपास से साक्ष्य एकत्र किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने भी घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा की काली हकीकत को उजागर कर दिया है, जहां एक नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली युवती कुछ ही महीनों में मौत के मुंह में समा गई।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031