साबिकपुर, बाभनगामा और मनकट्ठा में भी किया निरीक्षण, सूखा राशन व नाव की व्यवस्था सुनिश्चित
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय | अभिनंदन कुमार
उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर सोमवार को जिलाधिकारी ने लखीसराय-शेखपुरा सीमा पर स्थित नीमचक गांव का दौरा किया। यह इलाका बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुका है और जिला मुख्यालय से इसका संपर्क टूट गया है। हालात का जायजा लेने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आदेश दिया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए सूखा अनाज और पशुओं के लिए चारा की तत्काल व्यवस्था की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी जरूरतमंद तक मदद पहुंचने में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी साबिकपुर, बाभनगामा और मनकट्ठा गांव भी पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। लोगों ने नावों की कमी, राहत सामग्री की देरी और बिजली-पानी की दिक्कतें बताईं। इस पर जिलाधिकारी ने नावों की संख्या बढ़ाने और राहत वितरण को सुचारू करने के निर्देश दिए।
अमहारा पंचायत में उन्होंने भौतिक सर्वेक्षण कर राहत शिविरों के त्वरित संचालन का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिविरों में सुरक्षित आश्रय, पीने का पानी, शौचालय और चिकित्सा सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराई जाए। साथ ही पशुपालन विभाग को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के लिए चारा और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और बाढ़ से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राहत और बचाव कार्यों में गति लाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा या असुरक्षित न रहे।