77 संवाद स्थलों पर लगेगी एलईडी-प्रोजेक्टर, 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर होगी चर्चा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमार
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की ऐतिहासिक योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष संवाद कार्यक्रम की तैयारी की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को पूरे राज्य के उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम 77 संवाद स्थलों के माध्यम से आयोजित होगा, जिसमें 3 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की भागीदारी होगी।
बिजली विभाग ने इसके लिए जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर पर स्थल चयन कर लिया है। सहरसा जिले में आर्ट गैलरी-सह-प्रेक्षागृह, अमरपुर हाईस्कूल, सुलिन्दाबाद पंचायत भवन, नवहट्टा हाईस्कूल, महिषी ब्लॉक कैम्पस, सौरबाजार थाना परिसर, तिरी दुर्गा मंदिर मैदान, पटौरी मैदान, बरहशेर पंचायत भवन सहित कई जगहों पर संवाद स्थल बनाए गए हैं। वहीं सिमरीबख्तियारपुर, सलखुआ, सोनवर्षा, पतरघट, बनमा ईटहरी प्रखंडों के विद्यालय, पंचायत भवन और मैदानों में भी कार्यक्रम होगा।
सभी स्थानों पर मुख्यमंत्री का संदेश एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर और टीवी के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार और अजीत कुमार ने बताया कि संवाद में योजना के सभी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि उपभोक्ता लाभ लेने की प्रक्रिया समझ सकें। जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों और मीडिया की भी मौजूदगी रहेगी। सरकार चाहती है कि यह योजना हर घरेलू उपभोक्ता तक पहुंचे और लोग इसका अधिकतम लाभ उठा सकें।