गोपालगंज : गन्ने के खेत से 16 वर्षीय छात्रा की लाश बरामद, गला दबाकर हत्या की आशंका

Share

रात में खाना खाकर निकली थी किशोरी, सुबह खेत में मिला शव; ऑनर किलिंग समेत हर पहलू की हो रही जांच, चार हिरासत में

केएमपी भारत। गोपालगंज।
जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गन्ने के खेत से एक किशोरी का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान सुभाष साह की 16 वर्षीय पुत्री सनम कुमारी के रूप में हुई है। परिजन और ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और एफएसएल टीम के साथ मिलकर मामले की जांच में जुट गई है।

रात में लापता हुई थी किशोरी, सुबह खेत में मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार, सनम कुमारी रविवार की रात खाना खाने के बाद अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर गन्ने के खेत में उसका शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, कपड़ा और मिट्टी के नमूने लिए
घटना की सूचना मिलने के बाद जादोपुर पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। एफएसएल टीम ने खेत से मिट्टी, खून लगे कपड़े और अन्य संदिग्ध वस्तुओं के नमूने एकत्र किए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की आशंका, ऑनर किलिंग के एंगल से भी जांच
जादोपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किशोरी की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस हत्या, दुष्कर्म, ऑनर किलिंग सहित सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। किशोरी की कॉल डिटेल और पारिवारिक विवादों की भी छानबीन की जा रही है।

चार संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी बिंदु को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

गांव में पसरा मातम, प्रशासन पर उठे सवाल
घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है। परिजन बेसुध हैं और ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते गश्त होती तो शायद यह घटना टाली जा सकती थी। ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930