सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
आरा | ओपी पांडेय
भोजपुर जिले में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर की गई कार्रवाई में गंगा नदी के रास्ते लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब ₹12 लाख बताई जा रही है। https://youtu.be/zhe_hN0p01Q?si=dJ0TNg4fapjvIqlf
गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम
सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध रजनीश कुमार को सूचना मिली कि नाव के जरिए शराब की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है। सूचना के बाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने थाना कोइलवर क्षेत्र के सुरौंधा टॉक के पास गश्ती के दौरान एक संदिग्ध नाव को रोका और तलाशी ली। तलाशी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।
2,112 बोतलें, 825 लीटर से अधिक शराब
छापेमारी में जिन ब्रांड की शराब जब्त की गई, उनमें किंगफिशर बीयर (500 मिली) की 1,392 बोतलें, ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (180 मिली) की 576 बोतलें और 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की (180 मिली) की 144 बोतलें शामिल हैं। कुल 2,112 बोतलों में लगभग 825.600 लीटर शराब बरामद हुई। विभाग के मुताबिक खेप उत्तर प्रदेश से पटना ले जाई जा रही थी।
आरोपियों की तलाश, अभियान जारी
प्राथमिक जांच में पता चला है कि शराब तस्कर गंगा नदी के रास्ते खेप को बिहार ला रहे थे। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में निरीक्षक प्रकाश चंद्र के साथ अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा, रवि कुमार, मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।
सहायक आयुक्त रजनीश कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी तस्करों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।