परिजनों में मचा कोहराम, जिला पार्षद गीता पासी ने पहुंचकर जताया दुख
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर | अजीत कुमार
मोहनिया थाना क्षेत्र के शुक्ल पिपरा स्टैंड के पास शनिवार की देर शाम सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 55 वर्षीय लाल बहादुर पासी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। परिजनों और ग्रामीणों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक की पहचान मोहनिया प्रखंड अंतर्गत पिपरा निवासी स्वर्गीय झाड़ू पासी के पुत्र लाल बहादुर पासी के रूप में हुई है। वह किसी जरूरी काम से बाजार गए थे और घर लौटते समय सड़क पार कर रहे थे कि तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
घायल होने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें वाराणसी ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर परिजन बेहाल हैं। मृतक के पुत्र ने बताया कि “पिता जी घर लौट रहे थे, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हम लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लाए, पर बचा नहीं सके।”
जिला पार्षद और पुलिस प्रशासन मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही मोहनिया भाग संख्या 3 की जिला पार्षद गीता पासी मोहनिया अस्पताल पहुंचीं और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा, “यह बहुत ही दुखद घटना है। प्रशासन से मांग है कि दोषी वाहन चालक की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए।”
वहीं मोहनिया थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अज्ञात वाहन की पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आरोपी वाहन और चालक का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने की सुरक्षा उपायों की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शुक्ल पिपरा स्टैंड के पास सड़क पर ज़ेब्रा क्रॉसिंग, स्पीड ब्रेकर और संकेत बोर्ड लगाए जाएं ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।