बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कैमूर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले को 178 योजनाओं की सौगात दी, जिनकी कुल लागत 980 करोड़ रुपये है। सीएम सबसे पहले चैनपुर पहुंचे, जहां प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि का निरीक्षण किया। इसके बाद पटेल कॉलेज कैंपस में लगे प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन कर जगजीवन स्टेडियम, भभुआ पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।
सभा में नीतीश ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में न विकास था और न ही करने की इच्छा। एनडीए सरकार ने हाल के वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे में तेज गति से काम किया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का लाभ मिल रहा है। वृद्धा पेंशन अब 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। घरेलू बिजली बिल माफ करने के साथ ही घर-घर सोलर सिस्टम लगाने की योजना है।
सीएम ने कहा कि राज्य का बजट अब 3.16 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। केंद्र सरकार की मदद से बिहार में तेजी से विकास हो रहा है। फरवरी 2025 तक मखाना प्रोसेसिंग, एयरपोर्ट और फूड प्रोसेसिंग प्लांट तैयार हुए। पहली बार ‘खेलो इंडिया यूथ प्रोग्राम’ का आयोजन भी बिहार में हुआ।
उन्होंने बताया कि सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज और अनुमंडलों में आईटीआई कॉलेज खोले गए। आरा-मोहनियां और चौसा-मोहनियां पथ का चौड़ीकरण, मुंडेश्वरी मंदिर का विकास और दुर्गावती जलाशय से कैमूर-रोहतास में सिंचाई व्यवस्था को गति मिली है।