बाढ़ग्रस्त इलाकों का कर सकती हैं निरीक्षण
जिला प्रशासन ने की तैयारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय | अभिनंदन कुमार
बिहार की परिवहन मंत्री सह जिला-20 सूची कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की अध्यक्ष श्रीमती शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल 12 अगस्त को लखीसराय के दौरे पर रहेंगी। आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, मंत्री सुबह 7:15 बजे पटना आवास से लखीसराय के लिए रवाना होंगी। सुबह 9:45 बजे जिला अतिथि गृह पहुंचकर स्वागत व अल्पाहार के बाद 10:50 बजे सभागार में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी।
सुबह 11:00 बजे वह बिहार सरकार की विद्युत उपभोक्ताओं से जुड़ी योजनाओं और ‘मुख्यमंत्री संकल्प’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। 12:05 बजे अतिथि गृह लौटकर अल्पाहार लेने के बाद दोपहर 1:15 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेंगी। उनके दौरे का मार्ग बड़हिया, मेहियान और दियारा होकर तय किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, मंत्री अपने दौरे के दौरान जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का भी निरीक्षण कर सकती हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पुलिस-प्रशासन अलर्ट
जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री के स्वागत में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और आमजन मौजूद रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए लखीसराय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे।
बताया जा रहा है कि यदि मौसम और समय ने अनुमति दी, तो शीला मंडल बाढ़ प्रभावित दियारा इलाके का भी दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लेंगी और पीड़ितों से मुलाकात करेंगी। प्रशासन इसे लेकर खास सतर्कता बरत रहा है।