हावड़ा-पटना और भागलपुर रूट की यात्री ट्रेनें नहीं हुई प्रभावित, रेलवे अधिकारी कर रहे जांच
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय | मंगलवार सुबह 10:40 बजे किउल स्टेशन यार्ड में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गयाजी से सीमेंट लेकर आ रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। स्टेशन यार्ड में प्रवेश करने के दौरान गार्ड बोगी से सातवें डिब्बे के आगे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। डिरेलमेंट इतना जोरदार था कि दो डिब्बों के पहिए अलग होकर छिटक गए। घटना की सूचना मिलते ही किउल स्टेशन के पदाधिकारी, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार और रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि हादसे से हावड़ा-पटना और भागलपुर रूट पर चलने वाली यात्री गाड़ियों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा। सभी गाड़ियां निर्धारित समय पर चल रही हैं। अधिकारियों ने मौके का मुआयना तो किया, लेकिन कैमरे पर बयान देने से परहेज किया। मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भेज दी गई है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मालगाड़ी के गार्ड बबलू कुमार ने बताया कि घटना से पहले लोको पायलट ने उन्हें प्रेशर ड्रॉप होने की सूचना दी थी। जब जाकर देखा गया तो गाड़ी पटरी से उतर चुकी थी। गयाजी से किउल तक सीमेंट लोड की इस मालगाड़ी को यार्ड में ही उतारना था। वर्तमान में रेलवे कर्मचारी ट्रैक और डिब्बों को दुरुस्त करने के काम में जुटे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रैक को क्लियर कर सामान्य स्थिति बहाल कर दी जाएगी।