125 यूनिट मुफ्त बिजली से लेकर 1 करोड़ नौकरियों तक, गिनाईं सरकार की योजनाएं
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय l अभिनंदन कुमार
बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा रविवार को जिले के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान कार्यालय में आयोजित “जनकल्याण संवाद” कार्यक्रम में उन्होंने आम जनता से सीधे संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
कार्यक्रम की शुरुआत में भारी संख्या में आमजन, भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे थे। जनसंवाद के दौरान उपमुख्यमंत्री ने जनता से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने मंच से स्पष्ट कहा, “जनसेवा ही हमारी प्राथमिकता है, सरकार की हर योजना आमजन तक पहुंचे, यही हमारा संकल्प है।”
इन योजनाओं से बदलेगी बिहार की तस्वीर: उपमुख्यमंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां
श्री सिन्हा ने अपने संबोधन में नीतीश सरकार द्वारा संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा:
हर परिवार को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली
वृद्धा और विधवा पेंशन ₹1100 प्रतिमाह
5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य
युवाओं को ₹6000 सालाना इंटर्नशिप भत्ता
महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण
दीदी की रसोई में ₹20 में पौष्टिक भोजन
8000+ पंचायतों में मैरिज हॉल बनाने की योजना
आंगनबाड़ी सेविकाओं को ₹11,000 तक स्मार्टफोन सहायता
पत्रकारों को ₹15,000 मासिक पेंशन
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक, रसोइया व नाइट गार्ड का मानदेय दोगुना
उन्होंने इन योजनाओं को राज्य के सर्वांगीण विकास का रोडमैप बताते हुए कहा कि “यह सिर्फ वादे नहीं, जमीनी बदलाव का आधार हैं।”
एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील
कार्यक्रम के समापन पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुँचाना अब हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्वास जताया कि “आगामी चुनावों में एनडीए को जनता का अपार समर्थन मिलेगा और हम ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।”
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, महामंत्री प्रमोद महतो, पूर्व अध्यक्ष देवानंद साहू, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास आनंद, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू चंद्रवंशी समेत सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद थे।