Lakhisarai: लखीसराय-जमुई सीमावर्ती इलाके में भीषण सड़क हादसा: शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौके पर ही मौत, तीन घायल

Share

घायल तीन छात्रों में सिवान जिले के रघुनाथपुर का निवासी अंकित कुमार गुप्ता भी है शामिल

बाघ एक्सप्रेस पकड़ने निकले थे छात्र, ऑटो ने ट्रक में मारी टक्कर

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

लखीसराय | अभिनंदन कुमार l गुरुवार सुबह करीब 4:50 बजे लखीसराय-जमुई सीमावर्ती इलाके में स्थित नोनगढ़ चेकपोस्ट के पास एक भीषण सड़क हादसे में शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जख्मी छात्रों को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

बाघ एक्सप्रेस पकड़ने के लिए निकले थे छात्र

जानकारी के मुताबिक, सभी छात्र शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग के थर्ड सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे थे। बुधवार को उनकी परीक्षा समाप्त हुई थी, जिसके बाद सभी छात्र घर जाने के लिए गुरुवार तड़के बाघ एक्सप्रेस पकड़ने निकले थे। सभी छात्र एक सीएनजी ऑटो में सवार थे। जैसे ही ऑटो मंझवे मोड़ के पास पहुंचा, चालक ने संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में भीषण टक्कर मार दी।

तीन छात्रों की मौके पर ही मौत

हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान समस्तीपुर जिले के रायकंठपुर उजियारपुर निवासी पंकज कुमार, खिरीहारी निवासी सरोज कुमार और नालंदा जिले के गौरीपुर चंडी निवासी साहिल कुमार के रूप में हुई है।

तीन छात्र गंभीर रूप से घायल

घायल छात्रों में सिवान जिले के रघुनाथपुर निवासी अंकित कुमार गुप्ता, दिघवलिया निवासी अजीत कुमार और वैशाली जिले के अलीपुर गांव के रौशन कुमार शामिल हैं। इनमें से अंकित कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें पटना रेफर किया गया है।

घटना के बाद ऑटो चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर तेतरहाट और जमुई पुलिस पहुंची, लेकिन सीमावर्ती इलाका होने के कारण शव उठाने को लेकर दोनों जिलों की पुलिस करीब एक घंटे तक उलझी रही। बाद में घायल छात्रों को लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया।

कॉलेज प्रबंधन और स्थानीय लोगों में शोक

हादसे की सूचना मिलते ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विमलेश कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। इस दुखद हादसे से कॉलेज और छात्रों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930