रविवार देर रात चानन थाना क्षेत्र की वारदात, पुलिस ने आरोपी विकास यादव और साले नीतीश की तलाश तेज की
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय।
चानन थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में रविवार देर रात ससुराल जा रहे युवक को अज्ञात अपराधी ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान जमुई जिला के झाझा स्थित रिटायर्ड कॉलोनी निवासी स्व. महावीर प्रसाद मंडल के 38 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। वह टीवी और फ्रिज मरम्मत का काम करता है।
ओमप्रकाश रविवार की शाम अपने साले नीतीश कुमार (निवासी महिसोना) के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। रात होने और हेलमेट नहीं होने के कारण दोनों मुख्य सड़क छोड़कर किऊल नदी किनारे के रास्ते से जा रहे थे। इसी दौरान अंधेरे में किसी ने पीछे से गोली मार दी, जो ओमप्रकाश की पीठ में लगकर फंस गई।
जख्मी हालत में उसने किसी तरह अंधेरे का फायदा उठाकर भागकर अपनी जान बचाई। देर रात वह सड़क किनारे गिर पड़ा। सुबह ग्रामीणों ने उसे देखा और चानन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर संस्थान रेफर किया गया। फिलहाल शहर के एक निजी अस्पताल में उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
घटना के बाद से साला नीतीश कुमार फरार है। पुलिस को शक है कि वारदात में उसका भी हाथ हो सकता है। तेतरहट थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि घायल ने हमलावर के रूप में झिनौरा गांव निवासी राम बहादुर यादव के पुत्र विकास यादव का नाम लिया है। पुलिस ने विकास यादव और नीतीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए महिसोना व झिनौरा गांव में छापेमारी शुरू कर दी है। गोली मारने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है और जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।