पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता पंचायत में हुआ हादसा, एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल
ईंट भट्ठे से घर लौटते वक्त अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
संवाददाता। मोतिहारी।
पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना चैता पंचायत की है, जहां घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच ईंट भट्ठे से घर लौट रहे मजदूरों का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
मृतकों की पहचान सुंदरपट्टी पंचायत निवासी कुंदन कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। वहीं घायल नाबालिग नीरज कुमार, जो उसी पंचायत का रहने वाला है, को इलाज के लिए पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार और कोहरे बना हादसे की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों युवक ईंट भट्ठा (चिमनी) पर काम करते थे और काम खत्म होने के बाद ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था और ठंड भी काफी ज्यादा थी। इसी दौरान तेज गति से चल रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रैक्टर पलटते ही तीनों युवक उसके नीचे दब गए।
दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर भारी होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पकड़ीदयाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।
परिजनों में मचा कोहराम
रेस्क्यू के दौरान ही यह स्पष्ट हो गया कि कुंदन कुमार और अभिषेक कुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी है। दोनों चचेरे भाइयों की मौत से गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या कहती है मृतक की बहन
अमिता कुमारी (मृतक की बहन) — “घर लौटने की खुशी में निकले थे, किसी को नहीं पता था कि यह आखिरी सफर होगा।”
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।






