मुंगेर में जन सुराज को बड़ा झटका: उम्मीदवार संजय सिंह ने मैदान छोड़ा, भाजपा को दिया समर्थन
मतदान से ठीक 36 घंटे पहले उम्मीदवार के यू-टर्न से कार्यकर्ताओं में मायूसी, क्षेत्र में मची चर्चा
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर
मुंगेर |संवादाता – संतोष सहाय: – विधानसभा चुनाव से महज 36 घंटे पहले जन सुराज पार्टी को मुंगेर में करारा झटका लगा है। पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार संजय सिंह ने बुधवार देर शाम अचानक चुनावी मैदान से हटने का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने खुलकर भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने की घोषणा कर दी।
इस अप्रत्याशित कदम ने जहां जन सुराज कार्यकर्ताओं को हतप्रभ कर दिया है, वहीं यह खबर जिले के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का प्रमुख विषय बन गई है।
संजय सिंह, जो पिछले तीन कार्यकालों से जिला परिषद क्षेत्र संख्या-1 से प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, ने अपने फैसले को लेकर कहा — “जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर खुद लोगों से अपील करते हैं कि वे केवल ईमानदार और सही व्यक्ति को वोट दें। मैंने भी वही किया।”
उनका कहना है कि जन सुराज का उद्देश्य व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि बेहतर विकल्प को सामने लाने का है। इसी सोच के तहत उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया।
हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि संजय सिंह का यह कदम जन सुराज की संगठनात्मक मजबूती पर सवाल खड़े करता है। कई कार्यकर्ताओं ने निजी तौर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इतनी मेहनत और प्रचार के बाद इस तरह का फैसला मनोबल गिराने वाला है।
वहीं, स्थानीय मतदाता इस घटनाक्रम को मुंगेर की चुनावी जंग में “बड़ा मोड़” बता रहे हैं। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि संजय सिंह का समर्थन भाजपा को कितना फायदा पहुंचा पाता है, और क्या यह बदलाव अंतिम समय में जन सुराज की संभावनाओं को पूरी तरह खत्म कर देगा।






