बरियारपुर से चोरी हुआ ट्रैक्टर वैशाली में मिला, पुलिस ने की हाई-टेक छानबीन
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, भागलपुर
मुंगेर। संतोष सहाय। मुंगेर पुलिस ने वाहन चोरी के क्षेत्र में सक्रिय एक राज्य स्तरीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं और तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देशन में गठित विशेष छापामारी टीम ने की।
इस कार्रवाई से न सिर्फ वाहन मालिकों को राहत मिली है, बल्कि गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने में भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
शिकायत पर हुआ त्वरित एक्शन, वैज्ञानिक अनुसंधान से निकला सुराग
पूरा मामला तब सामने आया जब बरियारपुर थाना क्षेत्र के आशाटोला निवासी मुंगेरी कुमार ने 24 जुलाई को अपने ट्रैक्टर की चोरी की लिखित सूचना थानाध्यक्ष को दी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए बरियारपुर थाना कांड संख्या-111/25 दर्ज किया और वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान प्रारंभ किया।
वैशाली में मिली पहली सफलता, अभियुक्त ने खोले कई राज
छानबीन के बाद पुलिस की टीम ने वैशाली जिले के हाजीपुर के दिग्घी खुर्द गांव में छापेमारी की, जहां से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद किया गया। मौके से राजकुमार सिंह नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में राजकुमार ने इस चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल की और बताया कि जुलाई की शुरुआत में एक और ट्रैक्टर मुंगेर से लाया गया था।
दूसरे ट्रैक्टर की भी बरामदगी, गिरोह का नेटवर्क हुआ उजागर
राजकुमार के दिए सुराग के आधार पर मुफसिल थाना कांड संख्या-238/25 से जुड़े चोरी के एक और ट्रैक्टर की बरामदगी की गई। पूछताछ में यह सामने आया कि यह गिरोह विभिन्न जिलों से ट्रैक्टर चुराकर उन्हें गैराज में ले जाकर उनके इंजन व चेचिस नंबरों की टेम्परिंग करता था। यदि टेम्परिंग नहीं हो पाती तो वाहन के पुर्जे खोलकर बेच दिए जाते थे।
गिरफ्तार तीनों अपराधियों की पहचान
- राजकुमार सिंह, पिता- स्व. महेश सिंह, साकिन- मुरव्वतपुर, थाना- देशरी, जिला- वैशाली
- सुरेश राय, पिता- रामचन्द्र राय, साकिन- पड़सौनी खेम, थाना- पारा चकिया, जिला- पूर्वी चंपारण
- मुकेश कुमार यादव, पिता- जगदीश यादव, साकिन- सीतापुर, थाना- पारा चकिया, जिला- पूर्वी चंपारण
क्या-क्या हुआ बरामद
बरियारपुर थाना कांड संख्या-111/25 से चोरी गया ट्रैक्टर – 01
मुफसिल थाना कांड संख्या-238/25 से चोरी गया ट्रैक्टर – 01
अन्य संदिग्ध वाहन पार्ट्स और सामग्री भी जब्त की गई
छापामारी टीम में शामिल रहे ये अधिकारी
पुनि वीरभद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बरियारपुर
पुअनि रौशन कुमार
सशस्त्र बल की टीम, बरियारपुर थाना
पुलिस की मुस्तैदी से टूटा वाहन चोरों का तगड़ा नेटवर्क
इस सफल अभियान के लिए मुंगेर पुलिस और विशेषकर बरियारपुर थाना की टीम की जिलेभर में सराहना हो रही है। पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई न केवल एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा और विश्वास का भाव भी सशक्त करती है।