सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तय समय पर पूरा करने का निर्देश
बिहारशरीफ (नालंदा)l
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के कार्य में तेजी लाने के लिए नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक दीपक कुमार मिश्रा ने शनिवार को कड़ा निर्देश दिया। बिहारशरीफ नगर निगम कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि परियोजना से जुड़े सभी तकनीकी कार्य तय समय सीमा में पूरे होने चाहिए।
बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य 25 सितंबर 2025 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने परियोजना से जुड़े संवेदक ‘भुगन इंफ्रास्ट्रक्चर’ को निर्देश दिया कि तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही, शहर के नाला रोड स्थित मछली मंडी मार्ग को जोड़ने वाले रास्ते के सुचारु संचालन पर भी जोर दिया गया। आयुक्त ने संबंधित तकनीकी प्रबंधकों और ठेकेदारों से कहा कि सड़क को जल्द बहाल कर आवागमन में आ रही परेशानी खत्म की जाए।
उन्होंने सभी तकनीकी कर्मियों को क्षेत्र में भौतिक उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रोजेक्ट की गुणवत्ता की निगरानी करने को कहा। मिश्रा ने चेतावनी दी कि लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी के वरीय तकनीकी प्रबंधक, तकनीकी प्रबंधक, परियोजना से जुड़े इंजीनियर और ठेकेदार मौजूद थे। नगर आयुक्त ने भरोसा जताया कि निर्धारित समय के भीतर एसटीपी और अन्य कार्य पूरे होने से शहर के सीवरेज प्रबंधन में बड़ा सुधार होगा और नागरिकों को राहत मिलेगी।