कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 4 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद, शादी समारोह में फायरिंग की घटना में थे शामिल
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
अविनाश पांडेय। नालंदा :
नालंदा जिले में संगठित अपराध के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में दीपनगर थाना पुलिस ने एक पेशेवर अपराधी समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी संगठित गिरोह के रूप में जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नुरुल हक ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी मीडिया के साथ साझा की।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 12 जनवरी 2026 को इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष राजममि लंबित कांडों के अनुसंधान एवं छापेमारी अभियान में जुटे हुए थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दीपनगर थाना का नामजद प्राथमिकी अभियुक्त मुटरू उर्फ रंजीत उर्फ रोहित कुमार थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के समीप देखा गया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की और मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद जब अभियुक्त की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान मुटरू उर्फ रंजीत की निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया। इनमें पप्पू महतो का पुत्र शैलेंद्र उर्फ सत्या उर्फ राइडर, साधु महतो का पुत्र प्रमोद महतो और सोनू तांती का पुत्र गोलू तांती शामिल हैं। सभी अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के पहरपुरा मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार मुख्य अभियुक्त मुटरू उर्फ रंजीत उर्फ रोहित कुमार का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। इसके साथ ही शैलेंद्र उर्फ सत्या उर्फ राइडर का भी पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते दिनों एक शादी समारोह के दौरान इन अभियुक्तों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसको लेकर दीपनगर थाने में कांड दर्ज है। उसी मामले में पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की पहचान और उनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संगठित अपराध के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






