नालंदा : पुलिस अधीक्षक और नगर आयुक्त ने वज्रगृह सह मतगणना केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

Share

डबल लॉक सिस्टम में सीलबंद EVM, तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, CCTV से 24 घंटे निगरानी

बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना

अविनाश पांडेय, बिहारशरीफ।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के मतदान के बाद नालंदा जिले में मतगणना की तैयारी तेज हो गई है। मतगणना से पूर्व स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक भारत सोनी और नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने नालंदा कॉलेज परिसर स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम के भीतर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र में आने-जाने वाले सभी वाहनों, कर्मियों और अधिकारियों की सघन जांच (फ्रिस्किंग) सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डबल लॉक सिस्टम में सीलबंद EVM और VVPAT
बताया गया कि नालंदा जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों — अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (अ.जा.), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा और हनौत — के मतदान में प्रयुक्त EVM और VVPAT मशीनों को मतदान संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है।
सभी स्ट्रॉन्ग रूम को आयोग के निर्देशानुसार डबल लॉक सिस्टम के तहत सीलबंद किया गया है। इन कमरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को सौंपी गई है, जबकि बाहरी परिधि की निगरानी जिला पुलिस कर रही है।

तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और CCTV से निगरानी
स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर और बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अंदरूनी सुरक्षा के लिए एक प्लाटून अर्धसैनिक बल तैनात है, जबकि बाहरी सुरक्षा में जिला पुलिस का पहरा है। पूरे परिसर में 24×7 निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को स्ट्रॉन्ग रूम के CCTV डिस्प्ले रूम तक पहुँच की अनुमति दी गई है, जहाँ से वे लगातार निगरानी कर सकते हैं। उन्हें सुरक्षा परिधि क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।

14 नवंबर को खुलेगा स्ट्रॉन्ग रूम
निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल के अनुसार, मतगणना दिवस 14 नवंबर 2025 को प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाएगा। इसके बाद मतगणना की प्रक्रिया आरंभ होगी।
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं ताकि मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो सके।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031