राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सम्मान समारोह, जिला प्रशासन ने पत्रकारों को दिया भरोसा
बिहार डेस्क। केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
नालंदा/बिहारशरीफ। अविनाश पांडेय
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर 16 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन और मीडिया के बीच मजबूत साझेदारी का संदेश उभरकर सामने आया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा को मीडिया प्रतिनिधियों ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले प्रेस की सबसे बड़ी पूंजी उसकी विश्वसनीयता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आज जब भ्रामक और गलत सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से तेजी से फैल रही हैं, ऐसे समय में तथ्य आधारित रिपोर्टिंग ही समाज को दिशा दे सकती है। DM ने कहा—“एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और सशक्त प्रेस लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है। मीडिया न सिर्फ जनता और प्रशासन के बीच सेतु का काम करती है, बल्कि जनभावनाओं को सामने लाने का महत्वपूर्ण माध्यम भी है।”
इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस की थीम “Safeguarding Press Credibility Amidst Rising Misinformation” (बढ़ती भ्रामक सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा) रखी गई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह थीम पत्रकारों को यह सीख देती है कि आज के दौर में सत्य, तथ्य-जांच और नैतिक पत्रकारिता ही मीडिया की पहचान है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे सत्यनिष्ठ और प्रमाण-आधारित खबरें लोगों तक पहुंचाएं, क्योंकि विश्वसनीयता ही उनकी सबसे बड़ी पहचान है।
उन्होंने नालंदा की प्रगति में प्रेस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जिले में हो रही उपलब्धियों, सफलता की कहानियों और सकारात्मक पहलों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में मीडिया महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।
कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत ने किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच सही तथ्य और प्रमाण आधारित रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि भ्रामक खबरें न सिर्फ जनमानस को भ्रमित करती हैं, बल्कि मीडिया की विश्वसनीयता को भी प्रभावित करती हैं। अतः पत्रकारों को सूझबूझ और जिम्मेदारी के साथ तथ्यपरक जानकारी जनता तक पहुंचानी चाहिए।
कार्यक्रम में पत्रकार रवि रंजन, राजकुमार मिश्र, रणजीत सिंह, महफूज आलम, राज समेत कई मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे। जिला प्रशासन द्वारा प्रेस प्रतिनिधियों को सम्मान और महत्व देने की पहल को मीडिया जगत ने सकारात्मक रूप में सराहा।






