Nalanda: कांग्रेस की सेवा में जीवन समर्पित करने वाले स्व. नागेश्वर प्रसाद को श्रद्धांजलि, भावुक हुए बेटे दिलीप कुमार

Share

स्व. नागेश्वर प्रसाद की 17वीं पुण्यतिथि मनाई गई

बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
बिहारशरीफ | अविनाश पांडेय

राजेंद्र आश्रम, बिहारशरीफ में सोमवार 28 जुलाई 2025 को जिला कांग्रेस नालंदा के पूर्व अध्यक्ष एवं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार की अध्यक्षता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. नागेश्वर प्रसाद की 17वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के साथ हुई। जिले भर से जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

नागेश्वर बाबू की जीवनी पर गोष्ठी, कार्यकर्ताओं ने याद किए संस्मरण
पुण्यतिथि कार्यक्रम में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें स्व. नागेश्वर बाबू के योगदान पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को नालंदा में मजबूत आधार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रवि ज्योति कुमार ने कहा कि नागेश्वर बाबू कांग्रेस पार्टी के प्रति आजीवन समर्पित रहे और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहे।

- Sponsored -

“पिता की प्रेरणा से कांग्रेस में आया”: दिलीप कुमार
कार्यक्रम में भावुक होते हुए स्व. नागेश्वर प्रसाद के पुत्र एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा, “मेरे पिताजी जीवनभर कांग्रेस की सेवा करते रहे। उनकी मृत्यु तक वह पार्टी के जिलाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। उन्होंने ही मुझे कांग्रेस से जोड़ने का मार्ग दिखाया। जब वह गंभीर रूप से बीमार थे, तब भी उन्होंने मुझे हैदराबाद में युवा कांग्रेस सम्मेलन में भेजा। सम्मेलन समाप्त होते ही उनके निधन की खबर मिली। यह दिखाता है कि उनकी आत्मा भी कांग्रेस में ही रची-बसी थी।”

पुराने साथियों ने किए संस्मरण साझा
उनके कार्यकाल में कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे कैप्टन शाहिद एवं राजेश्वर प्रसाद ने उन्हें एक सच्चा कांग्रेसी बताया। पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा, “मैं उनके ही नेतृत्व में कांग्रेस से जुड़ा था और आज भी पार्टी के लिए समर्पित हूं।”

“वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे”: छोटे मुखिया
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए नालंदा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने कहा, “नागेश्वर बाबू का व्यक्तित्व अद्वितीय था। वे जिस मंच पर खड़े होते थे, लोगों के दिलों में छाप छोड़ जाते थे। मैंने उन्हें हमेशा एक मार्गदर्शक के रूप में देखा।”

कई प्रकोष्ठों के नेता रहे उपस्थित
पुण्यतिथि कार्यक्रम में माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष फवाद अंसारी, पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवप्रभात प्रशांत, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, मुन्ना पांडेय, मो. उस्मान गनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि पार्टी को आज भी नागेश्वर बाबू जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031