भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी फॉर पीस एंड एजुकेशन व अविका एड्युवर्सिटी का भव्य आयोजन
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना


पटना | कृष्ण मुरारी पांडेय
राजधानी पटना का किसान पैलेस, बेली रोड (डीपीएस मोड़) 31 अगस्त 2025 को एक ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनेगा। भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी फॉर पीस एंड एजुकेशन और अविका एड्युवर्सिटी इस दिन शिक्षा, ज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करेगी। समारोह का शुभारंभ रविवार सुबह 10:30 बजे होगा। https://youtube.com/shorts/AJdIfI87WYc?si=WYeSncbSGBelmt08

केंद्रीय मंत्री होंगे मुख्य अतिथि, अभिनेता विंदु दारा सिंह भी आएंगे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे केंद्र सरकार में मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी निशान। वे देशभर से आए चुनिंदा हस्तियों को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी और पंजाबी फिल्मों व टीवी के लोकप्रिय अभिनेता विंदु दारा सिंह मौजूद रहेंगे।
शिक्षा, समाजसेवा और कला में श्रेष्ठ योगदान का सम्मान
आयोजन समिति के अनुसार यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने शिक्षा, अनुसंधान, सामाजिक सेवा, विज्ञान, कला या अन्य किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज में नई दिशा दी है। आयोजकों का कहना है कि यह सम्मान न केवल उपलब्धियों की सराहना है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी है।
किसान पैलेस में विशेष सजावट और पुख्ता इंतजाम
समारोह के लिए किसान पैलेस को खास अंदाज में सजाया जाएगा। देशभर से आने वाले मेहमानों और सम्मानित हस्तियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रबंध समिति के सदस्य, शिक्षा जगत के विद्वान, समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
आयोजकों का मानना है कि ऐसे आयोजन शिक्षा और सेवा से जुड़े लोगों को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करते हैं।यह जानकारी अविका एड्युवर्सिटी के डायरेक्टर चंदन झा और कोऑर्डिनेटर संदीप बंसल ने दी।