निरामया ब्लड बैंक व लीलावती फाउंडेशन के आयोजन में जुटे बिहार भर के रक्तवीर, उत्कृष्ट सेवा के लिए सिवान क्लब को अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंट
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता। पटना/सिवान।
राजधानी पटना के कुणाल होटल में रविवार को भव्य रक्तदान महाकुंभ–2026 का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व निरामया ब्लड बैंक के संस्थापक एवं लीलावती फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष राकेश रंजन ने किया। कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों रक्तवीरों, सामाजिक संगठनों और रक्तदान से जुड़े कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही।
इस अवसर पर रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट, सतत और समर्पित सेवा के लिए सिवान ब्लड डोनर क्लब को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संस्था को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की गई। सम्मान प्राप्त करते हुए क्लब के संस्थापक नीलेश वर्मा ‘नील’ ने कहा कि यह सम्मान केवल गौरव का विषय नहीं, बल्कि समाज के प्रति और अधिक जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी है। उन्होंने कहा कि क्लब भविष्य में भी रक्तदान जागरूकता और जरूरतमंदों की सहायता के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
वहीं संस्था के सचिव सतीश शर्मा ने क्लब से जुड़े सभी रक्तवीरों, स्वयंसेवकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही समाज में रक्तदान जैसी जीवनरक्षक मुहिम को मजबूती मिलती है।
कार्यक्रम के दौरान सिवान ब्लड डोनर क्लब के उपाध्यक्ष राकेश सहाय, सहसचिव आशुतोष कुमार एवं टीम कोऑर्डिनेटर राघवेंद्र प्रताप ने स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई और दूसरों के लिए प्रेरणा बने।
इस मौके पर पटना के ड्रग इंस्पेक्टर अमल जी को भी सामाजिक सहयोग के लिए बुके देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान महाकुंभ में पूरे बिहार के रक्तवीरों का संगम देखने को मिला, जिससे समाज में रक्तदान के प्रति जनजागरूकता का सशक्त संदेश गया।






